A to E Beawar News Latest

पर्यावरण संरक्षण के लिए संत निरंकारी आश्रम में लगाए 21 पौधे

दैनिक भास्कर के एक पेड़ एक जिंदगी अभियान के तहत गुरुवार को ग्रीन ब्यावर प्रोजेक्ट के सहयोग से संत निरंकारी आश्रम में 21 पौधे लगाए गए। प्रोजेक्ट के जसराज शर्मा ने भास्कर के “एक पेड़ एक जिन्दगी” अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस मुहिम से पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। इसके लिए सभी हम सब को एक होकर भास्कर की इस पहल में कदम से कदम मिला कर चलना होगा, ताकि देश काे पर्यावरण मुक्त किया जा सके। शर्मा ने कहा कि एक पौधा जब पेड़ बन जाता है तो वह पूरा पारिस्थितिकी तंत्र बन जाता है, जिस पर पक्षियों के अलावा कई कीट पतंगे तथा पृथ्वी को स्वच्छ व स्वस्थ रखने वाले लाखों सूक्ष्म जीव पनपते हैं। इसी को देखते हुए भास्कर की मुहिम से प्रेरित होकर शहर को हरा भरा बनाया जाएगा। कार्यक्रम में चहक पाराशर, जसराज शर्मा, दिलीप जैन, अशोक मेवाड़ा, विपिन जोशी, रमेश गोयल, राहुल रावत, बलवंत, दीपक, आशा, ज्योति, कांता मीणा, ममता, सुनीता, भारती, लता आदि उपस्थित थे। 

News Source

Related posts

Shree Vimla Fashion Hub Beawar

Rakesh Jain

सरकार ने लगवा दीं 11 हजार एलईडी, अब नई लाइटाें के लिए परिषद करेगी भुगतान

Beawar Plus

Ganpati Pratham Garments

Beawar Plus