A to E Beawar News Latest

अस्पताल परिसर में लगाए 51 छायादार पौधे

प्रदेश में मानसून की पहली बारिश के बाद विभिन्न विभागों को हरा भरा करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसी के तहत गुरुवार को राजकीय अमृतकौर अस्पताल में भी पौधा रोपण किया गया। पीएमओ डॉ. दिलीप जैन की अध्यक्षता में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के तहत मदर एंड चाइल्ड विंग के मदर मिल्क बैंक परिसर समेत अन्य स्थानों पर 51 छायादार पौधे लगाए गए। उपस्थित अस्पताल कर्मचारियों ने पौधों के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. दिलीप चौधरी, डिप्टी कंट्रोलर मुकेश अग्रवाल, नर्सिंग अधीक्षक सीपी शर्मा, मैटर्न चंद्रवीर सिंह अखावत, धरमवीर सिंह नर्स प्रथम तथा मदर मिल्क स्टाफ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे |

News Source

Related posts

33 साल बाद फिर नजर आएगा नेहरू गेट, चार लाख रुपए का बजट मंजूर

Beawar Plus

कुश्ती व जूडाे में सेंट्रल अकादमी श्री सीमेंट स्कूल को दोहरा खिताब

Beawar Plus

जलशक्ति मंत्री ने कपड़े के थैलों का किया विमोचन

Beawar Plus