A to E Beawar News Latest

सेवा सप्ताह के तहत किया बेबी किट वितरण

जैन सोशल ग्रुप नवकार की ओर से महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित सेवा सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को अमृतकौर चिकित्सालय के शिशु वार्ड में बेबी किट्स का वितरण किया गया।सचिव दीपक काँकरिया ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सुरेंद्र कुमार, गौरव व सौरभ ओस्तवाल परिवार के सौजन्य से किया गया। इस अवसर पर संस्था की महिला सदस्य वर्षा ओस्तवाल, संजना ओस्तवाल, स्वाति डेडिया, श्वेता भंसाली, संजना कांकरिया, श्वेता बरड़िया, सारिका बोहरा, कुसुम विनायकिया, संस्था के अध्यक्ष मनीष भंसाली, गौरव नाबेड़ा, दिनेश गोलेछा, प्रिंस ओस्तवाल, गौरव ओस्तवाल, सुनील मेहता, मोहित जैन आदि उपस्थित थे। 

80 किट वितरित: महावीर इंटरनेशनल युवा की ओर से रविवार को अमृतकौर चिकित्सालय अस्पताल में नवजात शिशुओं को 80 हाइजेनिक बेबी किट व बिस्किट का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था के सुनील सिंहल, अनिल कुमार, राजेश रांका, यशवंतराज कोठारी मौजूद थे।

News Source

Related posts

गूंजा अहिंसा परमोधर्म का संदेश

Beawar Plus

एसडी कॉलेज में हुआ सेमिनार का आयोजन

Beawar Plus

The Choice Jewellers Beawar

Rakesh Jain