ब्यावर| दादीपरिवार न्यास की ओर से अजमेर रोड स्थित दादीधाम में शुक्रवार से तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव शुरू होगा। संयोजक सुशील सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार शाम 7.30 बजे भजन संध्या होगी। इसके बाद शनिवार रात 8 बजे सुंदरकांड का पाठ होगा। 14 मई को सुबह 8.30 बजे दादी परिवार न्यास की अध्यक्ष स्नेहलता मंगल की ओर से ध्वजारोहण किया जाएगा। 8.45 दादीजी के चल विग्रह का राकेश गुप्ता की अोर से पंचामृत अभिषेक किया जाएगा। संयोजक गणेशप्रसाद बुद्धिया ने बताया कि रविवार दोपहर 3.30 बजे से झुंझनुवाली राणीसतीजी के जीवन चरित्र की अमित गाथा को संगीतमय अमृतवाणी में मंगलपाठ के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। अखण्ड ज्योत दर्शन, छप्पन भोग झांकी, दादी का जन्मोत्सव, पाठशाला गमन का प्रसंग, विवाह उत्सव, हल्दी पीठी की रस्म का मंचन, बारात आगमन, जयमाला, मंगल फेरे सहित चूंदड़ी गजरा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।
previous post
next post