Beawar News

Beawar 36 छात्राओं को मिलेगा गार्गी पुरस्कार

बालमंदिर विकास समिति की ओर से बुधवार को बाल मंदिर विद्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से घोषित 12वीं कक्षा के वाणिज्य विज्ञान संकाय में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय, परिवार तथा शहर का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, लक्ष्य तथा हौसले की जरूरत होती है। उन्होंने परीक्षा परिणामों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। समारोह के दौरान वाणिज्य संकाय की दीक्षा भोजवानी, दीपाली पंडित, दीपिका, मुस्कान कांवरिया तथा सीमा सोनी को तथा विज्ञान संकाय की कोमल राठौड़, डिम्पल को माला पहनाकर, मुंह मीठा कराकर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की 36 छात्राओं का चयन गार्गी पुरस्कार के लिए हुआ है। अध्यक्ष गिरिराज झंवर, भागीरथ हेडा, विजयकरण कांकाणी, श्यामसुंदर जाजू, चैनसुख हेडा, लालचंद मूंदड़ा, अशोक टावरी, हरविलास झंवर, लालचंद हेडा तथा प्राचार्या अजयरानी माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।

 

News Source

Beawar

Related posts

रावत मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष

Beawar Plus

प्राज्ञ स्कूल में कैंटीन व स्वागत हॉल का लोकार्पण, विद्यार्थी गोद योजना का विमोचन

Beawar Plus

गूंजा अहिंसा परमोधर्म का संदेश

Beawar Plus