बालमंदिर विकास समिति की ओर से बुधवार को बाल मंदिर विद्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से घोषित 12वीं कक्षा के वाणिज्य विज्ञान संकाय में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय, परिवार तथा शहर का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, लक्ष्य तथा हौसले की जरूरत होती है। उन्होंने परीक्षा परिणामों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। समारोह के दौरान वाणिज्य संकाय की दीक्षा भोजवानी, दीपाली पंडित, दीपिका, मुस्कान कांवरिया तथा सीमा सोनी को तथा विज्ञान संकाय की कोमल राठौड़, डिम्पल को माला पहनाकर, मुंह मीठा कराकर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की 36 छात्राओं का चयन गार्गी पुरस्कार के लिए हुआ है। अध्यक्ष गिरिराज झंवर, भागीरथ हेडा, विजयकरण कांकाणी, श्यामसुंदर जाजू, चैनसुख हेडा, लालचंद मूंदड़ा, अशोक टावरी, हरविलास झंवर, लालचंद हेडा तथा प्राचार्या अजयरानी माहेश्वरी आदि उपस्थित थे।
Beawar