Beawar News

Beawar News एकेएच में नाक का जटिल ऑपरेशन सफल

Beawar News

अमृतकौरअस्पताल में सोमवार को ईएनटी का जटिल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद गुरुवार को मरीज के नाक से क्लिप निकाली गई जिसके बाद मरीज की स्थिति सामान्य है। नाक के ट्यूमर का ऑपरेशन अभी तक सिर्फ मेडिकल कॉलेज जयपुर या जोधपुर में ही किया जाता है। ब्यावर के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. राकेश सिंह मीणा ने ये ऑपरेशन सफलतापूर्वक करके एकेएच का नाम बड़े अस्पतालों में शामिल कर दिया। जानकारी के अनुसार केसरपुरा निवासी सुलेमान(20) भंवर लंबे समय से नाक की समस्या से पीड़ित था। परिजनों ने बताया कि सुलेमान नाक से ना तो सांस ले पाता था और अाए दिन उसकी नाक से ब्लडिंग शुरू हो जाती थी। कई डॉक्टरों को दिखाया गया लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. राकेश सिंह मीणा ने जांच के बाद कुछ टेस्ट करवाए। जिससे ये स्पष्ट हो गया कि सुलेमान के नाक में एंजियोफिब्रोमा ट्यूमर है।

पहलीबार हुआ ऑपरेशन : गौरतलबहै कि एंजियोफिब्रोमा ट्यूमर का ऑपरेशन अमृतकौर अस्पताल में पहली बार किया गया। ये ऑपरेशन इतना जटिल है कि अभी तक इस तरह के ऑपरेशन सिर्फ मेडिकल काॅलेज स्तर पर ही होते हैं। लेकिन डॉ. मीणा और उनकी टीम ने ब्यावर में दुरबीन के सहारे ये ऑपरेशन सफलता पूर्वक कर एकेएच का नाम भी मेडिकल कॉलेज स्तर के अस्पतालों में शामिल कर दिया।

News Source

Related posts

आधार कार्ड केे बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

Rakesh Jain

श्री सीमेंट ने जीती टेबल टेनिस व कैरम की ट्राॅफी

Beawar Plus

आदर्श विद्या मंदिर व सुभाष विद्या निकेतन में गुरुअाें का किया सम्मान

Beawar Plus