चिकित्सा विभाग के उप शासन सचिव अनिल कुमार कौशिक ने आदेश जारी कर सलाहकार समिति का गठन किया गया। अधिसूचना में बताया गया कि गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान-तकनीक (1994 का केन्द्रीय अधिनियम संख्यांक 57) की धारा 17 की उप-धारा (5) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करत हुए राज्य के सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए नियुक्त समुचित प्राधिकारी को उनके कार्यों के निर्वहन में सहायता करने एवं सलाह देने के लिए गठित सलाहकार समिति में सरकार ने सदस्य मनोनीत किए हैं। इनमें डॉ. सीता रमन जयपुर (चिकित्सा आनुवांशिकी विज्ञानी), भावना जगवानी, जयपुर, सामाजिक कार्यकर्ता राखी गौतम और कल्पना भटनागर ब्यावर काे मनोनीत किया गया है।
previous post