A to E Beawar News Latest

ब्लॉक कांग्रेस ने थान पर चढ़ाया झंडा

ब्लॉक कांग्रेस ने थान पर चढ़ाया झंडा

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर में आयोजित हो रहे ऐतिहासिक तेजा मेले के दौरान बुधवार को तेजाजी के थान पर झंडा चढ़ाया गया। देहात कांग्रेस के जिला मीडिया सह प्रभारी वृतंजय आर्य ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में बुधवार सुबह 10 बजे तेजाजी थान पर झंडा चढ़ाकर शहर में अमन-चैन, सुख-समृद्धि व प्रदेश में फिर से कांग्रेस के सत्तारूढ़ होने की प्रार्थना की गई। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष दलपतराज मेवाड़ा, पारस पंच, नरेंद्र झंवर, रघुनाथ पंचौली, सुंदर मामा, पुखराज सांखला, पृथ्वीराज गहलोत, चंद्रप्रकाश शर्मा, सहदेव सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र ओस्तवाल, गोपाल दग्दी, मेघराज बोहरा, कौशल्या गहलोत, सुलक्षणा शर्मा, राजकुमारी तंवर, बाबूलाल पंवार, मोहनलाल, मोहनसिंह, कमला दग्दी, सतीश जागृत, पार्वती जागृत, शांति डाबला, शंभू यादव, यशोदा गुर्जर, अशोक रांका, रामलाल, दिनेश पायलट सहित अन्य मौजूद रहे।

आज रेवाड़ियों का करेंगे स्वागत : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम वर्मा ने बताया कि ब्यावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की ओर से गुरुवार को अध्यक्ष अजय शर्मा के नेतृत्व में शाम चार बजे गोपाल बीज भंडार के सामने रेवाड़ियों का स्वागत किया जाएगा।

थान पर गाजे बाजे के साथ नाचते गाते पहुंचे विधायक व अन्य कार्यकर्ता।

गाजे-बाजे से चढ़ाया झंडा : चांगगेट स्थित शांति टावर परिवार की ओर से तेजा मेला में बुधवार सुबह गाजे-बाजे और घोड़े पर सवार होकर जुलूस निकालकर तेजाजी के थान पर झंडा चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की। शांति टावर प्रमुख और भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश कटारिया के नेतृत्व में बुधवार सुबह जुलूस रवाना हुआ। इसमें टावर में स्थित सभी व्यापारियों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। कटारिया ने बताया कि जुलूस में विधायक शंकरसिंह रावत का झंडा भी साथ था। इस मौके पर विधायक शंकरसिंह रावत, सभापति शशिबाला सोलंकी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ, विधानसभा विस्तारक सागरसिंह, रिखबचंद खटोड़, विष्णु शर्मा, पार्षद मंगत सिंह मोनू, सोहनलाल मेघवाल, विनोद खाटवा, रविंद्र जॉय, लेखराज, राधेश्याम प्रजापति, देवेंद्र सेन, अंगदराम अजमेरा, सुनील मूंदड़ा, पीयूष गौड़, चित्रेश जैन, सुरेश गोयल, कमल वैष्णव, हरीश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

News Source

Related posts

कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर्स, आईसीयू बैड्स और रैपिड टेस्टिंग किट्स उपलब्ध कराई जाएंगी – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

Rakesh Jain

शहर में 11 से 13 अक्टूबर को होगी फोगिंग

Beawar Plus

नेजों की कतार के साथ गूंजी तेजाजी की जय-जयकार

Beawar Plus