A to E Beawar News Latest

बसों में होगी वीडियाेग्राफी, ईटीआईएम से मिलेंगे टिकट

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में अब टच स्क्रीन वाली एंड्रॉयड ईटीआईएम मशीनों से टिकट मिलेंगे। वहीं बस में होने वाली किसी भी प्रकार की गतिविधि की परिचालक को वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करनी होगी। डेमो के लिए ब्यावर आगार को दो मशीनें दी गई है। परिचालकों को कंपनी का एक कर्मचारी प्रशिक्षण दे रहा है। इस मशीन से रोडवेज बस में कभी धमाल या विवाद होने पर परिचालक फोटो व वीडियो बना सकेंगे।ब्यावर आगार में अगले माह से टच स्क्रीन एंड्रॉयड मशीन से यात्रियों को टिकट कार्य शुरू किया जाएगा। अभी मशीनों से ट्रायल किया जा रहा है। इन मशीनों से आगार के परिचालकों को प्रशिक्षण दिया रहा है। निगम ने बढ़ते घाटे और भ्रष्टाचार को रोकने के लिए वर्ष 2013 में ईटीआईएम मशीनें सभी आगार को उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन इनके मशीनों के लगातार खराब होने से डायरी से टिकट काटने पड़ रहे थे।

News Source

Related posts

अनफिट वाहन, ठसाठस सवारियां, संकट में सांसे

Beawar Plus

जलशक्ति मंत्री ने कपड़े के थैलों का किया विमोचन

Beawar Plus

TIRUPATI ONLINE SERVICES

Beawar Plus