A to E Beawar News Latest

पक्षियों के लिए परिंडों का किया वितरण

जैन सोशल ग्रुप नवकार की ओर से बुधवार को भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सुरेन्द्र कुमार, गौरव, सौरभ ओस्तवाल परिवार के सौजन्य से आयोजित सेवा सप्ताह के दौरान पक्षियों के पानी के लिए मुणोत कॉलोनी,रामनगर,फतहनगर कॉलोनी में परिंडों का वितरण किया गया। सचिव दीपक काँकरिया ने बताया कि कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष मनीष भंसाली,पवन जैन,गौरव नाबेड़ा,विशाल काँकरिया,राजीव रांका, नितेश कोठारी , हेमंत रांका , विजय मेहता, सुनील मेहता, अमित जैन, अमित चौरड़िया, प्रवीण भंडारी, अजित झाँझरी, राजेश सिंघवी, कमल छाजेड़, श्रीपाल चोपड़ा, धर्मेंद्र मेहता, सिद्धार्थ जैन, आशीष सकलेचा, कमलेश सिंघवी, राजेश कोठारी आदि मौजूद रहे। सेवा सप्ताह के दौरान गुरुवार को स्थानीय सिटी डिस्पेन्सरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

News Source

Related posts

Mahadev Agencies Beawar

Rakesh Jain

कचरा पात्र वितरित कर दिया स्वच्छता संदेश

Beawar Plus

तीन दिन से ब्यावर आगार की 97 बसों के चक्के जाम

Beawar Plus