नगर परिषद प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान टीम ने अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए व्यापारियों को पाबंद भी किया। अतिक्रमण शाखा प्रभारी रतनसिंह पंवार के नेतृत्व में टीम ने गुरुवार को चांगगेट पहुंची। यहां से पाली बाजार और लोहारान चौपड़ तक सड़क के दोनों ओर हो रखे अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही व्यापारियों को पाबंद किया गया कि वे दुकान की नियत सीमा से आगे आकर सामान न रखें। इससे आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान टीम ने बाजार में बेतरतीब खड़े ठेले वालों को भी हटाते हुए यातायात पुलिस की मदद से 15 हाथ ठेलों को सिटी थाने तक पहुंचाया। जहां यातायात पुलिस ने उनके खिलाफ चालान बनाकर जुर्माना वसूला। उधर टीम ने पार्किंग के बीच में बैठकर सब्जी बेचने वाली महिलाओं को भी वहां से हटाया। नगर परिषद की कार्रवाई से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
previous post