कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ऩे के इच्छुक प्रत्याशियों से बुधवार को कांग्रेस के जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन, प्रभारी गंगादेवी वर्मा, सहप्रभारी सुरज्ञानसिंह घोसल्या तथा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ ब्यावर पहुंचे।
अतिथियों का पीसीसी सचिव पारस पंच और ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस का दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। हालांकि प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया अपने निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे देरी से पहुंचे। इसके बावजूद कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग नजर आया। सभी ने स्वागत के दौरान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। सेंदडा रोड स्थित अशोक पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत सत्कार के बाद मंचासीन अतिथियों ने अपने उद्बोधन में परिषद चुनाव की रणभेरी बजने के साथ ही सभी को कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए कमर कसकर जुट जाने का आह्वान किया। अतिथियों ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनाव लडऩे का हक है और उसे आवेदन करना चाहिए, लेकिन टिकट देना पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों का काम है। पार्टी जिसे भी टिकट दे सभी को उसके साथ मिलकर उसकी जीत सुनिश्चित करनी चाहिए। वक्ताओं ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी जीत दिलाकर ब्यावर में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनवाने का आह्वान किया। वक्ताओं ने देश की भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा ने कड़ी से कड़ी जोड़ने का आह्वान किया लेकिन कड़ी जुडने के बाद भाजपा के शासन में विकास के स्थान पर भ्रष्टाचार पनपा है। वक्ताओं ने कांग्रेस के प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया। उदबोधन के बाद चुनाव प्रभारियों ने निकाय चुनाव में कांग्रेस से टिकट चाहने वाले आवेदकों से मुलाकात की। इस दौरान सभी आवेदकों ने अपनी-अपनी ओर से जीत के समीकरण बताते हुए अपनी जीत का आधार बताया। इस दौरान आवेदक अपने समर्थकों तथा वाडवासियों के साथ भी पदाधिकारियों से मुलाकात की। बीआर सेन, देवकरण शर्मा, प्रवीण जैन, रामस्वरूप सेवलिया, मेघराज बोहरा, दलपतराज मेवाड़ा, अजय शर्मा, वृंतन्जय आर्य, राधिका शर्मा, उषा शर्मा, शाति डाबला, सतीश जाग्रत, दिलीपसिंह गौरा, संपति बोहरा, विजेन्द्र प्रजापति, मोहम्मद हारून छीपा, राजेन्द्र ओस्तवाल, बाबूलाल पंवार, सोमदेव साहू, कल्पना भटनागार, अजमत काठात, रवि दंडायत सहित अन्य कार्यकत्र्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।