A to E Beawar News Latest

ब्यावर को जिला नहीं बनाने पर शहर को बंद कराएगी कांग्रेस

ब्यावर को जिला नहीं बनाने पर शहर को बंद कराएगी कांग्रेस

ब्यावर शहर को जिला नहीं बनाने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस ने उग्र आंदोलन कर शहर को बंद करवाने की चेतावनी दी है। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि 22 सितम्बर को मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा के दौरान चुनावी लाभ पाने के लिए कोटपुतली को 34वां जिला घोषित करने जा रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री की ओर से ऐसी कोई घोषणा होती है तो 50 साल पुरानी जिले की मांग की उपेक्षा कर भेदभाव बरता जाता है तो ब्यावर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सरकार का खुलकर विरोध करने आंदोलन करेगी तथा शहर बंद कराएगी। अजय शर्मा ने कहा कि ब्यावर को जिला बनाने का पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत ने वर्ष 1977 की चुनावी सभा में किया था। लेकिन भाजपा के शासन में ही राजसमंद, दौसा, हनुमानगढ, करौली, बारां व दौसा को जिला बना दिया गया। जबकि यह सभी शहर ब्यावर से काफी छोटे है।

News Source

Related posts

Gokul Medical Beawar

Rakesh Jain

पर्यावरण संरक्षण के लिए संत निरंकारी आश्रम में लगाए 21 पौधे

Beawar Plus

Sampat Jain Halwai Beawar

Rakesh Jain