A to E Beawar News Latest

आर्य समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन

आर्य समाज बिजयनगर की सभा आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान उप प्रधान मदनलाल आर्य की अध्यक्षता में राजकीय चिकित्सालय के सामने स्थित आर्य समाज मंदिर में आयोजित हुई। सभा में आर्य समाज बिजयनगर की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे सम्पन्न हुए निर्विरोध चुनाव में जगदीश प्रसाद आर्य को प्रधान, हीरालाल आर्य को उप प्रधान, ओमप्रकाश आर्य को मंत्री, मुकेश कुमार आर्य को उप मंत्री, कैलाशचंद आर्य को कोषाध्यक्ष, रमेशचंद्र आर्य को उप कोषाध्यक्ष, ताराचंद आर्य को अार्यवीर संचालक, रामेश्वरप्रसाद आर्य को प्रचार मंत्री, ओमप्रकाश आर्य को आय-व्यय निरीक्षक, महेशचंद आर्य को कानूनी सलाहकार व नरेन्द्र आर्य को पुस्तकालय अध्यक्ष चुना गया।

News Source

Related posts

10% Discount at Kamal Chasma Ghar Beawar

Rakesh Jain

दशक की सबसे अधिक खपत रही डीएपी व यूरिया की

Beawar Plus

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों : शहीद परवेज काठात को श्रद्धांजलि देने के लिए लगी होड़

Beawar Plus