A to E Beawar News Latest

केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह : 514 को डिग्री, 33 स्टूडेंट्स को मिला गोल्ड मेडल

केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह : 514 को डिग्री, 33 स्टूडेंट्स को मिला गोल्ड मेडल

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय पांचवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। समारोह में 514 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। वहीं 33 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए तो वहीं चार विद्यार्थियों को केंद्रीय विश्वविद्यालय एंडोमेंट स्वर्ण तथा रजत पदक प्रदान किए गए। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी) के सदस्य विवेक देवरॉय थे। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति डॉ. के कस्तूरी रंगन ने की। समारेाह में राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार पुजारी ने अतिथियों का स्वागत किया। सूीयूआर के रजिस्ट्रार केवीएस कामेश्वर राव ने आभार व्यक्त किया। समारोह में शुक्रवार को अतिथियों के साथ गोल्ड मेडल और डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी।

News Source

Related posts

श्री पार्श्वनाथ मेडिकल & जनरल स्टोर

Rakesh Jain

Kalp Education Center Beawar

Rakesh Jain

Sethiya Brothers Beawar

Rakesh Jain