A to E Beawar News Latest

9 व 11वीं के प्रश्न पत्रों का वितरण आज

जिला समान परीक्षा योजना(माध्यमिक) के तहत जवाजा ब्लॉक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 10 अप्रैल से शुरू होनी जा रही है। जहां जवाजा ब्लॉक में परीक्षा का आयोजन 523 सरकारी व निजी स्कूलों में होगी। जहां प्रश्न पत्रों का वितरण सोमवार को राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय से किया जाएगा। राजकीय पटेल उमावि के संस्था प्रधान राजेश जिंदल ने बताया कि सभी संस्था प्रधान या अधिकृत शिक्षक मय अधिकार पत्र व वांछित सूचना के साथ आकर अपने प्रश्न पत्र यथा समय प्राप्त कर सकेंगे। प्रश्न पत्रों का वितरण सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।

News Source

Related posts

रेडियोग्राफर्स ने किया दो घंटे काम का बहिष्कार

Beawar Plus

Anju Chashma Ghar

Beawar Plus

पालिका प्रशासन ने की 300 किलो पॉलीथीन जब्त

Beawar Plus