लोकसभा आम चुनाव-2019 के तहत मतदाता जागरुकता अभियान में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एसडीओ) जसमीत सिंह संधू, स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी शलभ टंडन के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत गुरुवार को रसोई गैस सिलेंडर परिवहन वाहन पर प्रत्येक मतदाता को मतदान दिवस पर फोटो युक्त पहचान पत्र या आयोग द्वारा निर्धारित 11 दस्तावेज में से एक को मतदान बूथ पर ले जाने की अनिवार्यता की जानकारी दी।
स्वीप गतिविधि के में नरेंद्र राय ब्यावर गैस, नारायण डांगी डांगी गैस, चेतन प्रकाश सांखला ज्वाला गैस, फूलचंद नवाल दिव्या गैस, अशोक गोयल गोयल गैस, तरुण दाधीच कपिश गैस एजेंसी समेत राशन डीलर केदारनाथ शर्मा उर्फ टिल्लू, अजय, सूरज सांखला, लीलाराम आदि ने लोकतंत्र के त्योहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर गैस सिलेंडर वाहन बने खरमोर वोट मांगे मोर…का नारा दिया गया। प्रवर्तन अधिकारी हेमंत आर्य सहित अन्य का सहयोग रहा। कपिश गैस एजेंसी संचालक तरुण दाधीच ने अपने यहां पहुंचने वाले ग्राहकों को भी शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के इस उत्सव में हर एक को सहयोग जरूरी है। तभी प्रशासन की ओर से शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य तक पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने मतदाताओं को लोकसभा चुनाव के दिन अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया।
चुनावी पाठशाला अायाेजित : राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय की बूथ संख्या 61 के क्षेत्र चंपानगर लौहार बस्ती के पास चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। चुनावी पाठशाला का आयोजन बीएलओ मुकेश शर्मा, नोडल प्रभारी गुरुशरण गोयल, पारी प्रभारी राजेन्द्र प्रजापति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी राठौड़ व मंजू जैथलिया के निर्देशन में किया गय