A to E Beawar News Latest

स्वर्ण पदक जीतने वाली छात्राओं का किया स्वागत

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से शनिवार को अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता उत्कृ़ष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का माला पहना कर स्वागत किया गया। पूर्व छात्र संघ महासचिव दुष्यन्त सिंह रावत ने बताया कि कॉलेज की छात्रा निकिता कुमावत ने रेसलिंग में कांस्य पदक व सुमन गहलोत ने राइफल शूटिंग में स्वर्ण पदक जीत कॉलेज का मान बढ़ाया। इसी काने लेकर एबीवीपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों छात्राओं का माला पहना कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में छात्र नेता विजय सिंह, परमेश्वर बालोटिया, पंकज सिंह, जसराज सिंह, कमलेश, गजेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, दिनेश सिंह, जितेन्द्र सिंह, नमन राठी, सचिन भदौरिया, घनश्याम, नीतू जांगिड़ आदि उपस्थित थे।

News Source

Related posts

Heavens Boutique Beawar

Rakesh Jain

33 साल बाद फिर नजर आएगा नेहरू गेट, चार लाख रुपए का बजट मंजूर

Beawar Plus

Prem Electronics

Beawar Plus