भारत निर्वाचन आयोग ने रविवार शाम लोकसभा आम चुनाव की घोषणा कर दी। प्रदेश में दो चरणों में मतदान होगा । प्रथम चरण में 13 सीटों के लिए 29 अप्रैल को तथा द्वितीय चरण में 12 लोकसभा सीटों के लिए 6 मई को मतदान होगा। चुनाव घोषणा के साथ ही संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भिक होकर टीम भावना से कराएं।
next post