A to E Beawar News Latest

कमला दगदी का स्वागत किया

एनएसयूआई के महासचिव शैलेन्द्र सांखला के नेतृत्व में छात्रों ने नवनियुक्त सभापति कमल दगदी का नगर परिषद जाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान संदीप बंजारा, छोटूलाल माली, मोहित यादव, राजपाल गहलोत, सचिन चौधरी, राहुल सांखला, अशोक विश्नोई सहित कई लाेग मौजूद रहे। निकटवर्ती ग्राम स्थित कोटड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। जहां पर ग्रामीणों को कचरा एकत्रित कर रिसाइकिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान विद्यालय के अनिल शर्मा, तृप्ति सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

News Source

Related posts

S Kautilya Coaching Classes Beawar

Rakesh Jain

गुरु गोविंदसिंह सर्किल पर लगाया 600 किलो वजनी लोहे का सुरक्षा चक्र

Beawar Plus

Your Own website only a Rs. 4999/-

Rakesh Jain