A to E Beawar News Latest

सांस्कृतिक कार्यक्रम में दूसरे दिन भी उमड़े मेलार्थी

तेजा मेले में रविवार को दूसरे दिन भी सुभाष उद्यान स्थित राठी पवेलियन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। श्री सीमेंट लिमिटेड के सौजन्य से किंकनी म्युजिक ग्रुप जयपुर के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि बाल विकास आयोग राजस्थान की चेयरपर्सन संगीता बेनीवाल थी, अध्यक्षता पीसीसी सचिव पारस पंच ने की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किंकनी ग्रुप के कलाकार ने रात 9 बजे गणपति वंदना के साथ किया। टीम में शामिल ईश्वर माथुर, मधुसुदन, रेखा, यासीन, प्रदीप, इकबाल आदि कलाकारों ने केसरिया बालम, धर्मी और वर्षा ने गोरबंद, मधुसुदन ने मिमिक्री, डालू ने रिंग डांस, तेरह ताल, डालू और वर्षा ने देवरिया…, घूमर, भंवई नृत्य पेश कर सांस्कृतिक कार्यक्रम को परवान पर चढ़ाया। विशिष्ट अतिथि श्री सीमेंट के सहायक महाप्रबंधक श्याम शर्मा, जवाजा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पंवार, ब्यावर ब्लॉक अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा, पूर्व सभापति शांति डाबला, कांग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति विभाग जिलाध्यक्ष मेघराज बोहरा थे। सभापति कमला दगदी, आयुक्त राजेंद्र सिंह चांदावत, मेला संयोजक संपति बोहरा, विजेंद्र प्रजापति, दलपतराज मेवाड़ा, बाबूलाल पंवार, भरत बाघमार, मंगत सिंह मोनू, विरेंद्र चौधरी, विजय पारीक, अश्विनी प्रजापति, मेला प्रशासन की ओर से मेला अधिकारी जाहिद हुसैन, सहायक मेला अधिकारी मोहिंदर राय फुलवारी, मनोज शर्मा, रतन सिंह पंवार, सुरेश काठात, राजेंद्र सेन, अब्दुल सलीम सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि युवक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, पूर्व सभापति मुकेश सोलंकी भी मौजूद थे।

परिषद प्रशासन ने भी चढ़ाया झंडा: तेजा दशमी पर परिषद प्रशासन की ओर से भी रविवार शाम को थान पर झंडा चढ़ाया गया। आयुक्त राजेंद्र सिंह चांदावत के नेतृत्व में परिषद की टीम नगर परिषद से रवाना हुई। रास्ते में नाचते गाते हुए थान तक पहुंची, जहां सदस्यों ने तेजाजी के थान पर पूजा-अर्चना की।

ब्यावर. तेजा मेले के अवसर पर राठी पवेलियन में रविवार रात को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने दी रंगारंग प्रस्तुति।
लोक देवता श्री वीर तेजाजी महाराज के थान पर रविवार को शांति टावर, शरद कॉम्पलेक्स के व्यापारियों और विधायक शंकरसिंह रावत के औद्योगिक प्रतिष्ठान की ओर से संयुक्त रूप से चांगगेट शांति टावर से शोभायात्रा शुरू हुई। जो चांगगेट, से होते हुए तेजाजी के थान तक पहुंची। विधायक शंकरसिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ, दिनेश कटारिया, नरेश कनोजिया, रविंद्र जॉय, मंगतसिंह, तुलसी रंगवाला, ,जयसिंह दगदी, सुरेश गोयल, मुकेश गोयल, चितराम वैष्णव, चित्रेश जैन, संदीप वैष्णव, कमल वैष्णव, राहुल गोयल, भंवरसिंह, पृथ्वीसिंह, घीसासिंह, नृसिंह सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे।

News Source

Related posts

Imported New Sricam SP012 720P H.264 Wifi IP Camera Wireless ONVIF Security

Rakesh Jain

नेत्रदान के लिए संकल्प लेने का आह्वान

Beawar Plus

Shree Vivek Career Classes Beawar

Rakesh Jain