A to E Beawar News Latest

जिला स्तरीय एथलेटिक्स में जीते पदक

जिला स्तरीय एथलेटिक्स में जीते पदक

63वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शहर की गुरूदीप एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय ने 10 पदक जीते। प्रधानाचार्य नेमीचंद गोस्वामी ने बताया कि नसीराबाद के राजकीय व्यापारिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3 से 7 अक्टूबर तक 17 से 19 वर्ग की आयोजित हुई पांच दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दस मेडल अपने नाम किए। इसमें 4 स्वर्ण व 6 कांस्य पदक पर कब्जा किया। प्रतियोगिता में कुशाल वैष्णव, रसीद काठात, अमित चौहान व कमल काठात ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं इरफान काठात, सरीफ काठात, कुन्दन सोंलकी, फिरोज काठात तथा राकेश काठात ने कांस्य पदक प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सोमवार को निदेशक अविनाश सिंह चौहान, सहायक निदेशक गोपाल शर्मा सहित स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

News Source

Related posts

आभा लेडीज टेलर्स Beawar

Rakesh Jain

Smile Dental Care Center Beawar

Rakesh Jain

A.K. Tour Travels and event organizer Beawar

Rakesh Jain