आदर्श मुस्लिम सेवा फाउंडेशन की ओर से नवाब गली में तंजीम संस्था की बैठक सामाजिक कार्याकर्ता सलीमुद्दीन की अध्यक्षता में हुई। फाउंडेशन के अध्यक्ष शेख अजीज मलिक ने बताया कि बैठक में तंजीम व कौम की शवीदमत जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संस्था उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ, जावेद कुरैशी, एजाज लोहार, नफीश गोरी, मोहम्मद अहसान, जाकीर कुरेशी, मोहम्मद इमरान, जावेद खां, मोहम्मद साबीर आदि उपस्थित थे।