A to E Beawar News Latest

हाेनहाराें ने अंकाें के साथ दिखाई प्रतिभा

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा बुधवार को जारी परीक्षा परिणाम में हाेनहाराें ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। केकड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा वाणिज्य वर्ग में तनिष्का जैन ने वाणिज्य वर्ग में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। तन्वी कुमारी जैन ने 93 प्रतिशत अंक अर्जित किए। विज्ञान वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र विकास कुमार बैरवा ने 92.60 प्रतिशत प्राप्त किए। प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंहल ने बताया कि विज्ञान वर्ग में चन्द्रेश जोशी ने 93.20, कृष्णा शर्मा ने 90.80, मोना रेगर ने 90 प्रतिशत अंक पाए। 

सेंट्रल एकेडमी |सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सैकंडरी स्कूल की महक जैन ने 93.40 अंक प्राप्त किए। सेंट्रल एकेडमी की प्रधानाचार्या प्रमिला जैन ने बताया कि छात्रा महक आईएएस बनना चाहती हैं। सेंट्रल एकेडमी की यसवी जैन ने 88%, आशिता जैन ने 87.80, शेफाली जैन ने 87.60, जितेंद्र जैन ने 80 फीसदी अंक अर्जित किए। विज्ञान में लोकेश कुमावत 88.80% अंक अर्जित किए। 

श्रीमिश्रीलाल दुबे स्कूल |श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के निदेशक डाॅ. अविनाश दुबे ने बताया कि छात्र करण वर्मा ने कृषि विज्ञान वर्ग मे 91.40 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। विद्यालय की छात्रा यीशा जेठवानी ने विज्ञान वर्ग में 90.80, अजय सिंह राठौड़ ने 90.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। चित्रेश प्रधान पुत्र महेंद्र प्रधान ने 89.40 फीसदी अंक विज्ञान वर्ग में, मोहिता वैष्णव ने 88.40 फीसदी, अनुष्का गौड़ ने 88.40, अक्षिता जैन ने 87.80, सरिता चाैधरी ने 87.40 फीसदी, प्रशांत जेठवानी ने 87.20, कार्तिक चोटिया ने 86.40 फीसदी अंक अर्जित किए। विद्यालय के परीक्षा मे बैठे विद्यार्थियों में से 90 प्रतिशत से अधिक तीन विद्यार्थी, 80 से 90 प्रतिशत मे 14 विद्यार्थी, 70 से 80 प्रतिशत मे 14 विद्यार्थी, 60 से 70 प्रतिशत मे 20 विद्यार्थी तथा दो विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार वाणिज्य वर्ग में विद्यालय के छात्रा अर्पिता गोठरवाल ने 77.60, हर्षित गुप्ता व पायल पारीक ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग मे कुल छात्रों मे से 5 छात्र प्रथम श्रेणी व 2 छात्र द्वितीय श्रेणी से पास हुए। डायरेक्टर अनिरुद्ध दुबे व प्रधानाचार्य रणवीर सिंह सोढ़ी, प्रधानाचार्या सुचिता आचार्य ने छात्रों का अभिनंदन किया। 

श्रीसुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकंडरी स्कूल| श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार स्कूल के अध्यक्ष संजय कटारिया ने बताया कि स्कूल के छात्र अक्षय यादव ने वाणिज्य में 91.40 प्रतिशत तथा छात्र कथांश जैन ने विज्ञान संकाय में 80.60 प्रतिशत अंक हासिल किए। वाणिज्य संकाय में छात्र निकुंज राठी, छात्रा गीतांशी जैन ने 86.02 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया। जबकि विज्ञान संकाय में छात्र तन्मय जैन ने 80.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन, प्रधानाचार्य श्रीनारायण शर्मा व विभाग प्रमुख आयुषी गौड़ ने छात्र छात्राओं की हाैसला अफजाई की। 

News Source

Related posts

अब कलर कोडिंग से जानें किस कमरे या वार्ड में जाना है

Beawar Plus

एक हजार बेटियों को सिखाएं आत्मरक्षा के गुर

Beawar Plus

जमींदोज हो रहे ऐतिहासिक परकोटे

Beawar Plus