A to E Beawar News Latest

जल शक्ति अभियान के कार्यों का किया अवलोकन

भारत सरकार के सहायक सचिव श्रीनिधि बीटी ने जवाजा एवं मसूदा ब्लॉक में जल शक्ति अभियान के कार्यों का निरीक्षण किया। जवाजा ब्लॉक के सहायक अभियंता शलभ टंडन ने बताया कि ग्राम पंचायत सूरजपुरा व देवाता में जल संरक्षण के विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया गया। 

कार्यों का सहायक सचिव एवं उनके दल ने सराहना की। सूरजपुरा में चरागाह विकास के अन्तर्गत लगाए गए शीशम, कंरज, नीम एवं बबूल के लगभग 1500 पौधे लगाए गए। यहां ग्वार पाठे के 600 पौध भी लगाए। चरागाह में धामन एवं हमीटा घास भी रोपित की गई है। इसके कारण पूरा चरागाह पशुओं के वरदान साबित हो रहा है। इसी प्रकार देवाता में वन विभाग के द्वारा स्थापित वृक्ष कुंज का भी अवलोकन किया। 

यहां विभिन्न प्रजातियों के लगभग 200 पौधे लगाए गए हैं। श्रीनिधि ने सूरजपुरा में भू जल रिचार्ज के लिए बनाए गए सोखते गड्ढे का अवलोकन किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के उप निदेशक वी.के.शर्मा, जल संरक्षण के अधिशासी अभियंता प्रदीप गुप्ता, महात्मा गांधी नरेगा के कबीर अख्तर, सहायक अभियंता गोपाल गर्ग, अनिल अरोड़ा, मुकेश कुमावत एवं नीता चौधरी उपस्थित रहे। 

News Source

Related posts

अतिक्रमण केे चलते आधी रह जाती है शहर की प्रमुख सड़कों की चौड़ाई

Beawar Plus

आचार संहिता की आड़ दरकिनार, परिषद ने हटाए अवैध निर्माण

Beawar Plus

अब ऑनलाइन आवेदन करने पर भी मिलेंगे बिजली कनेक्शन

Beawar Plus