A to E Beawar News Latest

एसडी कॉलेज में हुआ सेमिनार का आयोजन

SD College Beawar

एसडी कॉलेज में हुआ सेमिनार का आयोजन

जिसमें एम.ए फाइनल की छात्रा प्रिया जिज्ञासी ने राजस्थान की जनजातियों का इतिहास व उनके आंदोलन पर पत्र वाचन प्रस्तुत किया। पत्र वाचन में उन्होंने विस्तार से राजस्थान की जनजातियों भील, मीणा, गरासिया, सहरिया, सांसी, काठोती आदि पर विस्तार से चर्चा की। इन जन जातियों की सामाजिक, सांस्कृतिक परम्पराओं पर भी चर्चा की गई। छात्रा प्रिया जिज्ञासी ने बताया कि पत्र वाचन में विद्यार्थियों को जनजातियों में चेतना जागृत करने का सबसे पहला कदम दयानंद सरस्वती ने उठाया। सरस्वती से ही प्रेरणा पाकर गुरु गोविंद गिरी व मोतीलाल तेजावत द्वारा भगत आंदोलन व एकी आंदोलन का सूत्रपात्र किया गया। भीलो के आंदोलन को काली बाई ने नेतृत्व प्रदान कियाद्ध इस अवसर पर प्राचार्य पुखराज देपाल, विजय कुमार, असम, डिम्पल, मोनिका, विभागाध्यक्ष बिंदु तिवारी आदि उपस्थित थे।

News Source

Related posts

पंचायतराज चुनावों के लिए टीम पहुंची आज से पंच-सरपंच के नामांकन

Beawar Plus

VK World T1 Plus a eye catching Smartphone only at Rs. 8500

Rakesh Jain

जल शक्ति अभियान के कार्यों का किया अवलोकन

Beawar Plus