A to E Beawar News Latest

रन फॉर यूनिटी रैली पर चर्चा

रन फॉर यूनिटी रैली पर चर्चा

भाजपा के मां आशापुरा माता मंडल और महाराणा प्रताप मंडल की संयुक्त बैठक मंगलवार को डिग्गी मोहल्ला स्थित मुरारका भवन में अजमेर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी विनय नेगी के आतिथ्य में आयोजित हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए नेगी ने कहा कि आगामी चुनाव में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों को सभी कार्यकर्ता मिलकर सफल बनाने में जुट जाएं। इसके तहत रन फॉर यूनिटी रैली का आयोजन बुधवार दोपहर 3 बजे गिब्सन हॉस्टल से होगा। जिसका समापन मेवाड़ी गेट बाहर रामदेवजी मंदिर पर होगा। दोनों मंडल के कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि रन फॉर यूनिटी में अधिक से अधिक संख्या में वाहन सहित उपस्थित हों। रैली के बाद मेवाड़ी गेट बाहर स्थित गणेशम टॉवर में एक वीडियो क्राफं्रेस होगी जिसमें सभी कार्यकर्ता उपस्थित होंगे। कार्यकर्ताओं का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि भाजपा के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए मतदाताओं को प्रेरित कर पार्टी को जीत दिलाए।

मंडल महामंत्री रिखबचंद खटोड़ ने बताया कि बैठक में मंडल अध्यक्ष जयकिशन बल्दुआ और दिनेश कटारिया, सभापति शशिबाला सोलंकी, विधानसभा विस्तारक प्रभारी सागरमल कुड़ली, एससी मोर्चा अध्यक्ष एससी गोयल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष इंदु शर्मा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रीति शर्मा, पुष्पा आसवानी, तारा सोनी, पार्षद लाडकंवर खटोड़, मनीष मेहता, दिलीप बोहरा, सुरेंद्र सोनी, अजय फुलवारी, सुमित जुलियस, भारत टाक, डीडी राठौड़, पार्षद सोहन मेघवाल, सुभाष राठी, देवेंद्र सेन, राधेश्याम प्रजापत, मंगतसिंह मोनू, नौरत सामरिया सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि रन ऑफ यूनिटी व शाम 4 बजे आयोजित होने वाली वीडियो कॉफ्रेंस में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।

ब्यावर. बैठक में उपस्थित पदाधिकारी और कार्यकर्ता

News Source

Related posts

काश्तकार अब नाम मात्र की राशि का भुगतान कर खेतों में लगा सकेंगे सौर ऊर्जा उपकरण

Beawar Plus

Kanchan Shree Car Bazar Beawar

Rakesh Jain

आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में नोटिस जारी

Beawar Plus