राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय परिसर मेें वाहनों के लिए पार्किंग स्थल तो तय किए गए है लेकिन वाहन मालिक जहंा मर्जी वहां वाहन खड़ा करते है। यही कारण है कि जगह जगह बेतरतीब वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। लेकिन इसके बावजूद चिकित्सालय प्रबन्धन की ओर से कोई सुध नहीं ली जा रही। अमृतकौर चिकित्सालय के पुराने भवन व मदर चाइल्ड विंग में वाहनों की पार्किंग का ठेका दिया गया है और साथ ही स्टाफ पार्किंग के लिए अलग से स्थान तय किया गया है। इसके बावजूद अस्पताल में वाहनों को मनमर्जी से खड़ा किया जा रहा है। पार्किंग के अलावा अन्य जगहों पर खड़े किए जाने वाले वाहनों को पार्किंग ठेकेदार की ओर से उठाकर भी लाया जाता है लेकिन इसके बावजूद भी व्यवस्थाएं नहीं सुधर रही। आलम यह है कि अस्पताल के मुख्य द्वार के आपास ही सड़क के दोनों ओर वाहन खड़ा करने के साथ ब्लड बैंक के बाहर, पीएमओ कार्यालय के बाहर व पुराने गायनिक वार्ड के अन्दर तक भी वाहन खड़ा कर देते है। सड़क पर मुख्य द्वार के पास वाहन खड़े किए जाने से यातायात भी प्रभावित होता है लेकिन कोई सुध अस्पताल प्रशासन की ओर से नहीं ली जा रही।
previous post