A to E Beawar News Latest

बादशाह से गुलाल की खर्ची लूटने के लिए मची होड़

आओ बादशाह आओ बादशाह…नाचे कोई गाए कोई…तुमसा अ’छा….जगह जगह लाउड स्पीकर व डीजे पर गाने की धुन के बीच शहर भर में थिरकते युवाओं के कदम। आकाश में चारों ओर गुलाल ही गुलाल की महक। आते जाते लोगों पर नाचते थिरकते युवाओं की ओर से डाली जा रही गुलाल। बादशाह से गुलाल लेने के लिए उत्साहित प्रजा। कुछ ऐसा ही नजारा शहर में देखने को मिला। मौका था शहर के ऐतिहासिक बादशाह मेले की सवारी का। बादशाह की सवारी देखने के लिए मुख्य बाजार में रेला नजर आया तो लोगों ने अपने घरों की छत से भी बादशाह की सवारी देखी। बादशाह से गुलाल रुपी खर्ची लेने की होड़ सी रही।

News Source

Related posts

निवेशक सुरक्षा समिति का गठन

Beawar Plus

पंचायतराज चुनावों के लिए टीम पहुंची आज से पंच-सरपंच के नामांकन

Beawar Plus

शिविर में विद्यार्थियों को कैशलेस पेमेंट के बारे में दी जानकारी

Rakesh Jain