राजस्थान शिक्षक संघ का चुनाव कार्यक्रम घोषित
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उपशाखाओं के चुनाव 21 अक्टूबर से बिजयनगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ाखेड़ा से शुरू होंगे। बिजयनगर में होने वाले चुनाव के लिए कुंजबिहारी ओझा को निर्वाचन अधिकारी व रतनसिंह देवड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार भट्ट ने बताया कि बड़ाखेड़ा के स्कूल में होने वाले चुनाव के लिए हेमसिंह चौहान को निर्वाचन अधिकारी व लक्ष्मण सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। 28 अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवाजा में चुनाव आयोजित होंगे, जिसमें निर्वाचन अधिकारी नेमीचंद यादव व पर्यवेक्षक राजेन्द्र प्रजापति होंगे। 29 अक्टूबर को राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में चुनाव होंगे, जिसमें निर्वाचन अधिकारी राजेश जिंदल व पंकज शर्मा पर्यवेक्षक होंगे। 30 अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मसूदा में होने वाले चुनाव के लिए सीताराम शर्मा को निर्वाचन अधिकारी व नंद सिंह चौहान को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार भट्ट ने बताया कि मतदाता सूची में आपत्ति, मतदाता सूची का प्रकाशन, नामांकन प्रस्तुत करना, प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन, नाम वापस लेना, उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन सहित मतदान व परिणाम का सभी कार्य चुनाव के दिन ही होगा।