A to E Beawar News Latest

नए साल में मिल जाएगी अजमेर रोड व सतपुलिया की सौगात

अजमेर रोड व सतपुलिया विस्तारीकरण के अटके काम में अब गति दिखने लगी है। एक तरफ जहां सीवरेज लाइन डालने का काम चल रहा है, वहीं दूसरी ओर अजमेर रोड विस्तारीकरण में अटका काम भी शुरू कर दिया गया है और डिवाइडर बनाने का काम शुरू किया गया है। एेसे में अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शहरवासियों को नए साल मेंं यह सौगात मिल जाएगी। करीब डेढ़ किलोमीटर अजमेर रोड व सतपुलिया विस्तारीकरण के लिए करीब 6 करोड का बजट स्वीकृत हुआ। इस बजट के तहत वर्ष 201७ की शुरूआत में ही काम शुरु हुआ। यह काम एक साल में ही पूरा किया जाना था। करीब दो साल बीत जाने के बावजूद काम पूरा नहीं हो सका। पहले तो पेड़ व पोल शिफ्टिंग के कारण देरी हुई और अब सीवरेज कार्य नहीं होने के कारण अटका पड़ा था। गत दिनों सीवरेज लाइन डालने का काम शुरू हो गया और इसके लिए यहां पर जेसीबी व एस्केलेटर से काम भी श्रमिकों ने शुरू कर दिया। उम्मीद है कि एक माह के भीतर सीवरेज सम्बन्धी काम पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से अजमेर रोड व सतपुलिया का अधूरा पड़ा काम भी पूरा करने की कवायद शुरू कर दी गई है। अजमेर रोड पर डिवाइडर निर्माण का काम चल रहा है। सतपुलिया व पास के क्षेत्र का काम भी सीवरेज लाइन डालने के बाद पूरा कर लिया जाएगा। इसमें भी करीब एक माह का समय लगने की उम्मीद है। एेसे में नए साल के जनवरी माह में शहरवासियों को यह सौगात मिल सकती है

News Source

Related posts

Shree Sundaram Mobiles & Electronics

Beawar Plus

Break Through Academy Beawar

Rakesh Jain

Suhani Sarees & Suits Beawar

Rakesh Jain