A to E Beawar News Latest

आंगनबाड़ी केंद्र में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम व सेनेटरी नेपकिन का वितरण

श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा श्री स्वास्थ्य योजना के तहत ग्राम अंधेरी देवरी स्थित आंगनबाडी केंद्र द्वितीय पर युवतियों व महिलाओं में सेनेटरी नेपकिन के उपयोग के लिए जागरुकता कार्यक्रम समाज सेवा टीम द्वारा आयोजित किया गया। 

सहायक महाप्रबंधक श्याम शर्मा और समाजसेवा अधिकारी अमित टाक ने कंपनी की योजनाओं की जानकारी दी।मुख्य अतिथि पूनम शर्मा ने युवतियों व महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन का उपयोग, सुरक्षा तथा इसके उपयोग से बीमारियों से बचाव आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित युवतियों व महिलाओं को सेनेटरी नेपकिन भी वितरित किए गए। 

News Source

Related posts

कमजोर नजर के स्कूली बच्चों को मुफ्त मिलेंगे चश्में

Beawar Plus

पालिका प्रशासन ने की 300 किलो पॉलीथीन जब्त

Beawar Plus

करीना बेग्स एंड क्रियेशन Beawar

Rakesh Jain