नगरपालिका उपाध्यक्ष सहदेव सिंह कुशवाह ने कहा कि पालिका में सिंगल विंडो की सेवाएं प्रारंभ होने से आमजन को पालिका में पड़ने वाले रोजमर्रा के कामकाजों में काफी राहत मिलेगी। वे शुक्रवार को नगरपालिका परिसर में सिंगल विंडो के शुभारंभ के अवसर पर मीडिया से रूबरू थे। इससे पूर्व पालिका उपाध्यक्ष कुशवाह, पार्षद बृजेश तिवारी व भवानीशंकर राव ने सिंगल विंडो का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। अधिशासी अधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत आवेदनों का निस्तारण करने के लिए पालिका परिसर में सिंगल विंडो सेवाएं शुरू करने से आमजन के नामांतरण निर्माण स्वीकृति, पट्टे संबंधी एवं जन्म-मृत्यु पंजीयन, विवाह पंजीयन संबंधी आवेदन एक ही जगह लेकर निस्तारण के पश्चात उसी जगह से प्राप्त किए जा सकेंगे। इससे आमजनता को पालिका की विभिन्न शाखाओं में चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। वहीं निर्धारित अवधि में प्रकरणों का निस्तारण भी संभव होगा। कार्यक्रम के दौरान पालिका के वरिष्ठ लिपिक शिवप्रसाद ओझा, इरफान मोहम्मद, जगदीश, कमलेश सुरोलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
previous post