A to E Beawar News Latest

एसएमसी व एसडीएमसी प्रशिक्षण शिविर संपन्न

 राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय नानणा में आयोजित एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। शिविर में पीई ईओ के अधीन आने वाले 8 विद्यालयों के 30 सदस्यों ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण में संस्था प्रधान महेश सिंह राजपुरोहित व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देलवाड़ा के संस्था प्रधान अर्जुन सिंह दक्ष प्रशिक्षक थे। जिन्होंने एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों को एसमसी व एसडीएमसी की संरचना, सदस्यों के कर्तव्य व अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर दुलासिंह रावत, रामेश्वरलाल, भवानी सिंह, मोहम्मद जफर, वीरभान गुर्जर आदि उपस्थित थे। 

News Source

Related posts

Akshra Fashion Beawar

Rakesh Jain

Attraction Beawar

Rakesh Jain

गोठी स्कूल में डॉज बॉल प्रतियोगिता आयोजित

Beawar Plus