दिव्यांगों को मतदान बूथ तक लाने के करें विशेष इंतजाम
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर आरती डोगरा ने निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों से कहा है कि वे निर्वाचन का कार्य गंभीरता एवं सतर्कता के साथ करें। साथ ही दिव्यांगों कों मतदान दिवस पर मतदान बूथ तक लाने एवंं मतदान करवाने के लिए उनकी पूरी मदद करें। वह शुक्रवार को ब्यावर में एसडी कॉलेज सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाना एवं उन्हें परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके लिए पूर्व तैयारी सुनिश्चित कर लें। इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी तथा एएनएम का सहयोग भी लिया जा सकता है। उन्होंने उपखंड अधिकारी को भी समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर सहयोग करने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूचियों से शिफ्टिंग कर चुके मतदाताओं की जानकारी बीएलओ से प्राप्त की। उन्हें निर्देशित किया कि वे एव सुपरवाइजर पुन: मतदाता सूचियों की जांच कर ले, इसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहे। उन्होंने दिव्यांगों के साथ साथ अति वृद्ध एवं नेत्रहीनों को भी मतदान कार्य में सहयोग प्रदान करने के सहयोग निर्देश दिए।
ब्यावर में होगा पहली बार वीवी पैट का उपयोग
उन्होंने ब्यावर के सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया कि विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवी पेट का उपयोग होगा। जिसकी जानकारी आमजन को दी जाए। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया तथा जगह-जगह इसके प्रदर्शन की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मौके पर ब्यावर में समस्त बीएलओ को निर्वाचन विभाग के मोनो लगे बैग भी वितरित किए।
एएसडी सूची तैयार कराने के आदेश
जिला कलक्टर ने एएसडी सूची (एबसेंट, शिफ्टिंग, डेड) भी तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे मतदान के समय इस बात की पुष्टि हो सके कि एएसडी सूची में शामिल लोगों के नाम पर कोई अन्य गलत तरीके से मतदान न करें। इसके लिए उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से मौके पर मौजूद चुनाव पार्टी को ऐसी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम एमएल नेहरा, आईएएस प्रशिक्षु तेजस्वी राणा, उपखण्ड अधिकारी सुरेश चौधरी, तहसीलदार मूलचंद मीणा, नायब तहसीलदार शैलेंद्र चौधरी, आयुक्त सुखराम खोखर, विकास अधिकारी हिंगलाज दान चारण, स्वीप अधिकारी खीमराज कटारिया, पदमचंद जैन, सुपरवाइजर, बीएलओ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
ब्यावर. एसडी कॉलेज सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं सुपरवाइजरों के प्रशिक्षण बैठक में मंचासीन जिला कलक्टर व अन्य।