A to E Beawar News Latest

सुगंध दशमी पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना

सुगंध दशमी पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना

सकल दिगंबर जैन समाज के पर्युषण पर्व के तहत बुधवार को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। सुगंध दशमी पर्व पर मंदिरों में श्रीजी की विशेष पूजा-अर्चना व शांतिधारा की गई। इसके साथ ही मंदिरों को रंगोली, झांकियों और रोशनी से सजाया गया। शाम को श्रावक-श्राविकाओं द्वारा सभी दिगंबर जैन मंदिरों में धूपक्षेपण किया गया।

विकल कासलीवाल ने बताया कि उत्तम क्षमा, उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम सोच, उत्तम सत्य की आराधना के बाद बुधवार को उत्तम संयम धर्म की आराधना की गई। श्रावक-श्राविकाओं ने अष्टप्रकारी द्रव्यों से भगवान जिनेंद्र देव की आराधना की। शाम को सभी मंदिरों में श्रीजी की 108 दीपक से आरती की गई उसके बाद ललितपुर से आए पंडित सुनील कुमार शास्त्री ने सुगंध दशमी पर प्रवचन दिए। इस अवसर पर कमल बाकलीवाल, संजय रांवका, सुशील बड़जात्या, धर्म चन्द रांवका, विकल कासलीवाल, रितेश फागीवाल, पवन कोठारी, कमलेश ठोलिया, प्रवीण कासलीवाल, नीलू रांवका, शकुंतला कासलीवाल, मोनिका ठोलिया, विशुका बाकलीवाल, किरण बाकलीवाल, पूजा कोठारी सहित अन्य श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थीं।

उत्तम संयम धर्म की आराधना : श्री दिगंबर जैन मारवाड़ी पंचायत की ओर से चल रहे दस लक्षण पर्व पर बुधवार को उत्तम संयम धर्म की आराधना की गई। इस दौरान भगवान जिनेन्द्र देव का अभिषेक व शांतिधारा का सौभाग्य खेमराज, अभिषेक बाकलीवाल व बाल देवी पारसमल ढोल्या परिवार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रकाश पाटनी, बिट्ठू काला, सुमन, संतोष कासलीवाल, पवन, दीपक पाटनी आदि मौजूद थे।

News Source

 

Related posts

डिस्काॅम परिसर में लगाए जाएंगे 700 पौधे

Beawar Plus

कुश्ती व जूडाे में सेंट्रल अकादमी श्री सीमेंट स्कूल को दोहरा खिताब

Beawar Plus

अब हर ट्रांसफार्मर की कोड नंबर से हाेगी पहचान

Beawar Plus