A to E Beawar News Latest

आपत्ति स्वीकार सरकार ने अंतिम प्रकाशन में शामिल की महापुरुषों के नाम की सड़क, जन प्रतिनिधियों ने मामले में जताई थी आपत्ति

नगर परिषद में निकाय चुनाव से पहले सरकार द्वारा किए गए वार्ड पुनर्गठन मामले में अब नवगठित वार्डों में महापुरुषों के नाम से सड़कें भी शामिल होंगी। परिषद प्रशासन द्वारा जो प्रस्ताव तैयार किया गया था उसमें महापुरुषों के नाम से सड़कों को शामिल नहीं करने पर जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति पेश की थी। जिसे स्वीकार करते हुए राज्य सरकार ने वार्ड पुनर्गठन संबंधी अंतिम प्रकाशन में महापुरुषों के नामकरण वाली सड़कों को उनके प्रचलित नाम के साथ शामिल किया है। जिससे आमजन को कोई परेशानी न हो। 

इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक ने बताया कि नगर परिषद चुनाव के संदर्भ में परिषद द्वारा प्रेषित ब्यावर के वार्डों का पुनर्सीमांकन का प्रारूप एवं उन पर प्राप्त आपत्तियों के संबंध में टिप्पणियों पर विचार के बाद प्रस्तावित वार्डों के पुनर्सीमांकन प्रारूप को राज्य सरकार ने अनुमोदित कर दिया। 

ब्यावर में इन मार्गों का हुआ है नामकरण : अजमेर रोड – पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, सेंदड़ा रोड, – निरंजन देव शंकराचार्य मार्ग, देलवाड़ा रोड – वीर तेजाजी मार्ग, बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन – गुरु गोविंद सिंह मार्ग, मसूदा मार्ग – महात्मा ज्योतिबा मार्ग, भगत चौराहा से छावनी फाटक तक – शहीद भगतसिंह मार्ग, उदयपुर रोड – पृथ्वीराज चौहान मार्ग, बिजयनगर रोड – सावित्री बाई फुले मार्ग, अस्पताल मार्ग – श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, छावनी फाटक बाहर – ज्वाला माता डूंगरी मार्ग, गौशाला मार्ग- रविदत्त आर्य मार्ग, बलाड़ रोड – बाबा बर्फानी मार्ग, गढ़ी थोरियान रोड चुंगी नाके से बाइपास तक – स्वामी ज्ञानस्वरूप गर्ग मार्ग, मेवाड़ी गेट से ब्रह्मानंद धाम तक – ब्रह्मानंद मार्ग, मसूदा रोड से शिव कॉलोनी और देलवाड़ा रोड तक – शिव मार्ग, सब्जी मंडी मार्ग – महाराणा प्रताप मार्ग, उदयपुर जोधपुर लिंक रोड – अजगर बाबा लिंक रोड, गणेशपुरा मार्ग – शहीद हेमू कालानी मार्ग, जालिया मार्ग – नीलकंठ महादेव मार्ग, सेंदड़ा रोड शिवजी के मंदिर के पीछे का रोड – गंगामाई मार्ग, राठीजी की हवेली से अपना मार्केट – संत गाडगे मार्ग, पंडित मार्केट चौराहा से चांगगेट पुलिस चौकी – महर्षि वाल्मिकी मार्ग, नया बास से दिवाकर लाइब्रेरी मेवाड़ी गेट तक – भंवरलाल बाबेल मार्ग, चांदमल मोदी अस्पताल चौराहा – भगतसिंह चौराहा, छल्लाणी की बगीची से चिराग डेंटल तक – स्वर्गीय उगमराज मेहता मार्ग, जवाहर भवन मार्ग – वर्धमान मार्ग, बिजयनगर मार्ग, सुनारों की बगीची से शिव मार्बल तक – देवनारायण मार्ग, प्रभु की बगीची चौराहा तक – संत रवि दास सर्किल, कॉलेज रोड – विवेकानंद मार्ग, कोर्ट के बाहर – दामोदर दास राठी सर्किल, अजमेर रोड पर केएच संस से बाईपास हाइवे तक – वेदांगी मार्ग, गोलेच्छा फैक्ट्री से महादेव दगदी नगर तक – आचार्य विद्यासागर रोड, न्यू बैंक कॉलोनी गली नंबर 2 – सोमेश्वर मार्ग, सतपुलिया तिराहा – महात्मा ज्योतिबा फुले तिराहा, सूरजपोल गेट मालियान भवन तिराहा – मुरलीधर भगवान तिराहा, गजानंद मंदिर से विष्णु कचौरी दुकान – देशभक्त भामाशाह दामोदर दास राठी मार्ग के नामकरण को पहले परिषद की जीसी और बाद में डीएलबी ने भी मंजूरी दी थी। 

इसी आधार पर अब वार्ड पुनर्गठन मामले में भी सरकार ने अंतिम प्रकाशन में इन प्रमुख सड़कों के प्रचलित नाम के साथ उनके नए नामकरण को भी शामिल किया। 

News Source

Related posts

Jai Ganesh Fresh Fruit Counter Beawar

Rakesh Jain

BDN एडमिन ने रक्तदान कर मनाया ब्यावर के वरिष्ठ पत्रकार श्री रामप्रसादजी कुमावत का जन्म दिन

Rakesh Jain

Rajasthan Roadways Lock Down till 31st March 2020

Rakesh Jain