A to E Beawar News Latest

रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरुक

लोकसभा आम चुनाव 2019 के तहत स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी जसमीत सिंह संधु के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत बामनहेड़ा में ग्राम गाफा के रामावि परिसर से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। जिसे संस्था प्रधान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गांव की मुख्य सड़कों व गलियों से होती हुई गांव की चौपाल तक पहुंची। 

इसके बाद गांव की चौपाल पर स्वीप प्रकोष्ठ कार्यकर्ता कल्याणमल सोनेल ने लोकसभा आम चुनाव 29 अप्रैल 2019 में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए नारे, स्लोगन व चुनावी प्रक्रिया द्वारा गांव के मतदाताओं को जागरुक किया। इसके बाद गांव की चौपाल पर वीवीपेट व ईवीएम द्वारा मतदाताओं को मतदान करनेे का प्रशिक्षण दिया गया। 

इस मौके पर उपस्थित मतदाताओं को स्थानीय बीएलओ ने चुनावी पाठशाला के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में शाला स्टाफ, छात्र-छात्राएं, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मतदाता, स्वीप प्रकोष्ठ कार्यकर्ता कल्याणमल सोनेल, बीरम सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह चौहान, सोनम चौहान आदि उपस्थित थे।

News Source

Related posts

बीसलपुर बांध के पानी पर पहला हक ब्यावर का!

Beawar Plus

Imported New Sricam SP012 720P H.264 Wifi IP Camera Wireless ONVIF Security

Rakesh Jain

सरकार ने लगवा दीं 11 हजार एलईडी, अब नई लाइटाें के लिए परिषद करेगी भुगतान

Beawar Plus