A to E Beawar News

ब्यावर में यह कैसा सुरक्षा सप्ताह, ट्रेफिक लाइटें ना कोई कायदें कानून

एक तरफ राज्य में 31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ ब्यावर में ना तो किसी को ट्रेफिक नियमों की परवाह है और न ही ट्रेफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग फ्रीकमंद। यातायात नियमों की पालना की दूर की बात, यहां ट्रेफिक पुलिस भी मूक दर्शक बनी रहती है। यहां की बेतरतीब यातायात व्यवस्था को सुधारने और ट्रेफिक लाइटों से ट्रेफिक संचालक की जरुरत है। इसके लिए यातायात पुलिस के साथ ही शहरवासियों को भी आगे आना होगा। ताकि मुख्य मार्गो पर वाहन चलाने वाला हरेक शख्स महफूस रह सके।दिनभर यातायात पुलिस के सामने बेझिझक वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ाते रहते है और ट्रेफिक पुलिस उन्हें टोकना तक मुनासीब नहीं समझती। आम दिनों की दूर की बात इन दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में भी कोई वाहन चालक मोबाइल पर बातचीत करते हुए इत्मिनान से वाहन दौड़ाता नजर आ रहा है तो कोई वाहन चालक बिना हेलमेट ही वाहन की सवारी करता दिखाई दे रहा है। छोटा हो या बड़ा, महिला हो या पुरुष, युवक हो या युवती हर कोई यातायात नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है।
बेतरतीब यातायात व्यवस्था और सड़कों पर बनी अवैध पार्र्किंग के कारण मुख्य मार्गों पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। मुक्तिधाम जाने वाले शव यात्रा वाहन कई जाम में फंस जाता है। लेकिन ट्रेफिक पुलिस देखने के बावजूद रास्ता नहीं खुलवाती और न ही वाहन चालक जागरुक होकर इस वाहन को रास्ता देते। ऐसे में सभी को जागरुक रह कर ऐसे वाहन या फिर एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहनों को रास्ता देने की पहल शुरू करनी चाहिए।

News Source

Related posts

मेगा ट्रेड फेयर परवान पर

Beawar Plus

घोषवादन के साथ निकले पथ संचलन में झलकी समरसता

Beawar Plus

बिजली कटाैती महीने भर में कहां हाेगी, डिस्काॅम देगा सूचना

Beawar Plus