A to E Beawar News Latest

बुद्ध पूर्णिमा पर आज होगी वन्य जीव गणना

ब्यावर क्षेत्र में शनिवार को होेने वाली वन्य जीव गणना पर उच्चस्तर बैठे हुए अधिकारियों की विशेष नजर रहेगी। शनिवार को होने वाली वन्य जीव गणना के लिए पाइंट निर्धारित करने के साथ ही टीमों का भी गठन कर दिया गया है। 

जहां वन्य जीव गणना शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू होकर रविवार सुबह 8 बजे तक चलेगी। वहीं गत चार वर्षों में वन्य क्षेत्र में आयोजित की गई गणना में एक भी पैंथर दिखाई ना देने के बावजूद भी चार सालों में 13 पैंथरों की मौत होने की चलते गणना पर प्रश्नचिन्ह खड़े हो चुके हैं। 

वन अधिकारियों ने पूर्व में हुई वन्य जीव गणना 8 वॉटर प्वांइट पर हुई थी, लेकिन इस बार 12 वॉटर प्वांइट पर गणना की जाएगी। शनिवार को होने वाली गणना सरवीना तालाब, नया खेड़ा की कुंई, माल का चौड़ा, दाणा बाबा की धूणी, कैमोड की बेरी, सेली बेरी, कुंडाल, देवा का बेरा गोपाल सागर, पीपलाज का जंगल, किराप की माना घाटी, बाबू कुम्हार का बेरा व हनुतिया में जीव गणना की जाएगी। 

News Source

Related posts

नगर परिषद पार्षदाें ने 1 माह पहले साैंपी थी परिषद आयुक्त काे सूची, अब तक सभी अवैध निर्माणों पर कार्रवाई नहीं होने पर दिया धरना

Beawar Plus

सरकारी स्कूल ने जल संरक्षण से बनाई देशभर में पहचान

Beawar Plus

OUKITEL U11 Plus 4G Smartphone 4G+64G 16MP+16MP Cameras

Rakesh Jain