A to E Beawar News Latest

पानी का बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 फरवरी

पानी का बिल जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के सहायक अभियन्ता शिवदेव गहलोत ने बताया कि शहर के सभी जल कनेक्शन उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि सेक्टर 5,6 व 8 के पानी के बिलों का वितरण कर्मचारियों की ओर से उपभोक्ताओं के घरों पर भेजना शुरू कर दिया गया है। जिसकी भुगतान की अंतिम तिथि 25 फरवरी है। वहीं किसी भी उपभोक्ता के बिल समय पर प्राप्त नहीं होने पर वह टाडगढ़ रोड सहायक अभियंता कार्यालय में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक बिल प्राप्त कर सकता है।

News Source

Related posts

Jai Auto Agency Beawar

Rakesh Jain

A unit of excluesive offset and screen printing Gokul Offset

Rakesh Jain

आधार कार्ड में नाम- जन्म तिथि एक बार बदली जा सकेगी, नियमों में राहत

Beawar Plus