A to E Beawar News Latest

44 छात्राओं काे मिली साइकिल

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सारोट में भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने कक्षा 9 में पढ़ने वाली 44 छात्राओं को साइकिलें वितरित की। विधायक ने राज्य सरकार की इस महती योजना के बारे में जानकारी दी। उन्हाेंने शिक्षकाें की मांग पर साइंस विषय खुलवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच राकेश राका ने की। प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह पंवार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, कन्हैयालाल, मदनलाल, कूपसिंह, पूर्व सरपंच किशन सिंह, पूरण सिंह, निम्बाराम, ओमजी, विशाखा गाैड़, नरेश कुमार, कैलाश चंद व ग्रामीण उपस्थित रहे।

News Source

Related posts

Vijay Dental Clinic Beawar

Rakesh Jain

पशुपतिनाथ बोरवेल Beawar

Rakesh Jain

Star & Shine- a complete menswear showroom

Rakesh Jain