विद्युत वितरण निगम ब्यावर की ओर से उनके अंतर्गत आने वाले 32 जीएसएस सहित अजमेर रोड स्थित निगम कार्यालय परिसर में लगभग 700 पौधे लगाए जाएंगे। विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता दिनेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर निगम के विभिन्न परिसरों में पौधारोपण किया जाएगा। निगम की ओर से क्षेत्रिय वन अधिकारी को पत्र लिखकर निगम में लगाए जाने के लिए 700 पौधों की मांग की गई है।
							previous post
						
						
					
							next post
						
						
					
