A to E Beawar News Latest

आलिशा ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम

ब्यावर निवासी 23 वर्षीय आलिशा बाफना उर्फ गुडिया को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने सम्मानित किया गया है। उनके द्वारा किए गए कार्य को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवा कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। उन्हें नेशनल रिकॉर्ड बनाने के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा सार्टिफिकेट के साथ ही आईबीआर मेडल, आईबीआर अचीवर पेन, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड बैच, आईबीआर एक्सक्लूसिव आईडी कार्ड, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का करंट एडिशन, दो कार स्टीकर भी दिए गए हैं। आलिशा ने महज 4 मिनट 14 सेकंड में चावल के दाने पर पूरा महामृत्युंजय मंत्र लिख दिया। आलिशा ने रिकॉर्ड के लिए आन लाइन आवेदन किया था। 

News Source

Related posts

ऑनलाइन नजर रखने के लिए 167 फीडर को मॉडम से किया कनेक्ट

Beawar Plus

Aniket Fashion Beawar

Rakesh Jain

ई-मित्र से बिल जमा कराने के बाद कम्प्यूटराइज्ड रसीद नहीं ली तो बकाया माना जाएगा बिल

Beawar Plus