Beawar News

इकरूर और आशिना बने लिटिल डिवा और दक्ष सिंह लिटिल ड्यूड

94.3 मायएफएम और जीडीए ग्रुप एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आरजे हंट ब्यावर एवं लिटिल डिवा ब्यावर एवं लिटिल ड्यूड का अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्यावर के कई प्रतिभागियों ने भाग लिया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में 94.3 से आरजे प्रिया, आरजे विपिन, पूर्णिमा, मनीष एवं डीपीए वर्ल्ड न्यू दिल्ली की मेंबर ज्योति चौहान, जीडीए उपाध्यक्ष, केपी चौहान, डीपीएस डायरेक्टर अनुज चौहान ने पुरस्कार वितरण किए। जीडीए चेयरमैन द्वारा प्रथम स्थान एवं एक दिन के लिए आरजे बनने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कविता डेरिक एवं उज्जवल भटनागर द्वारा डीपीएस की आगामी योजना की जानकारी दी गई।

 

News Source

Related posts

मदर मिल्क बैंक का टीम ने किया निरीक्षण

Beawar Plus

युवतियों को मिलेगा विभिन्न कोर्सों का प्रशिक्षण

Rakesh Jain

Rajasthan Roadways Lock Down till 31st March 2020

Rakesh Jain