A to E Beawar News Latest

प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध

शूलब्रेड मेमोरियल चर्च में क्रिसमस सप्ताह के तहत व्हाइट गिफ्ट संडे आराधना का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान संडे स्कू  ल के बच्चों की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। विशेष प्रार्थना के साथ गिफ्ट का दान किया गया। क्रिसमस ट्री आयोजन में सांता क्लॉज बने वीरेन्द्र भीमसेन ने बच्चों को टाफियां व उपहार बांटे। यूथ की ओर से लघु नाटिका का मंचन किया गया। फादर प्रेमप्रकाश ने बच्चों के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम का संचालन ज्योत्सनालाल ने किया। संडे स्कू  ल के शिक्षक सोनल मैसी व अदिती बंसल ने सहयोग किया। सचिव सुनील लॉयल ने बताया कि २४ दिसम्बर को मध्यरात्रि आराधना, क्रिसमस फेरी, २५ को क्रिसमस आराधना व क्रिसमस मेला व खेलकू  द, २६ को क्रिसमस कार्निवल व कार्निवल भोजन संगति, २७ व २८ को खेलकू  द व सोशल मिटिंग, २९ को चर्च आराधना, चर्च आराधना, ३० को सोशल मिटिंग, ३१ को आराधना व नववर्ष फेरी, १ जनवरी को नववर्ष आराधना व न्यू ईयर मेला के कार्यक्रम होंगे।

News Source

Related posts

हाेनहाराें ने अंकाें के साथ दिखाई प्रतिभा

Beawar Plus

शाईन ब्यूटी पार्लर Beawar

Rakesh Jain

आचार संहिता के दौरान पास होंगे नक्शे, नगर परिषद जारी कर सकेगी निर्माण की स्वीकृति!

Beawar Plus