शूलब्रेड मेमोरियल चर्च में क्रिसमस सप्ताह के तहत व्हाइट गिफ्ट संडे आराधना का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान संडे स्कू ल के बच्चों की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। विशेष प्रार्थना के साथ गिफ्ट का दान किया गया। क्रिसमस ट्री आयोजन में सांता क्लॉज बने वीरेन्द्र भीमसेन ने बच्चों को टाफियां व उपहार बांटे। यूथ की ओर से लघु नाटिका का मंचन किया गया। फादर प्रेमप्रकाश ने बच्चों के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम का संचालन ज्योत्सनालाल ने किया। संडे स्कू ल के शिक्षक सोनल मैसी व अदिती बंसल ने सहयोग किया। सचिव सुनील लॉयल ने बताया कि २४ दिसम्बर को मध्यरात्रि आराधना, क्रिसमस फेरी, २५ को क्रिसमस आराधना व क्रिसमस मेला व खेलकू द, २६ को क्रिसमस कार्निवल व कार्निवल भोजन संगति, २७ व २८ को खेलकू द व सोशल मिटिंग, २९ को चर्च आराधना, चर्च आराधना, ३० को सोशल मिटिंग, ३१ को आराधना व नववर्ष फेरी, १ जनवरी को नववर्ष आराधना व न्यू ईयर मेला के कार्यक्रम होंगे।
previous post