A to E Beawar News Latest

मसूदा एसडीएम ने किया मनरेगा कार्यों का निरीक्षण

मसूदा उपखण्ड अधिकारी मोहनलाल खटवानलिया ने ग्राम पंचायत खरवा में मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया जिसमें धर्मी नाडी खुदाई कार्य जसवंतपुरा, वन विभाग के गेट के पास नई नाडी निर्माण व पुरानी लहरी से भोम पीरु के बड़िया से र|ा मंगला के घर तक ग्रेवल सड़क का निरीक्षण किया गया। इस दाैरान ग्राम पंचायत खरवा के कनिष्ठ सहायक हेमेन्द्र सिंह व ग्राम विकास अधिकारी हैदर काठात मौजूद रहे। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि निरी़क्षण के दौरान सभी कार्यों पर चौकड़ियां बनाकर श्रमिकों को कार्य विभाजन किया हुआ था। एसडीएम ने बताया कि मनरेगा कार्यों का निरीक्षण कार्य जारी रहेगा। इसके लिए एक आदेश जारी कर पैंतीस कर्मियों को लगाया गया है जो अपने अपने क्षेत्रों में निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

News Source

Related posts

जल शक्ति अभियान के कार्यों का किया अवलोकन

Beawar Plus

बिना अनुमति पोस्टर या बैनर लगवाए तो होगी कार्रवाई, मुख्य मार्गों से हटाए होर्डिंग्स

Beawar Plus

विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ

Beawar Plus