A to E Beawar News Latest

मुख्य मार्गों से निकला ईद मीलादुन्नबी का जुलूस, किया सिन्नी का वितरण

शहर मुस्लिम धर्मावलंबियों की ओर से इस्लाम धर्म के आखिरी नबी प्यारे रसूल हजरत मोहम्मद मुश्तफा (सल्ल.) की जश्‍ने विलादत के रूप में रविवार को ईदुल मिलादुन्नबी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान अंजुमन नौजवान इस्लामिया कमेटी कसाबान मोहल्ला के तत्वावधान में जुलुसे मोहम्मदी का आयोजन किया गया। जश्‍ने ईदुल मिलादुन्नबी के अवसर पर सुबह कसाबान मोहल्ला चौराहे से जुलूस शुरू हुआ। जुलूस के दौरान सबसे आगे घोड़ो पर नबी का झंडा लिए समाज के पदाधिकारी, उसके पीछे मदरसे एवं मोहम्मद अली मेमोरियल के बच्चे, झूमते व परचम लहराते युवा व बच्चे चल रहे थे। इस दौरान युवाओं एवं बच्चों द्वारा लगाएं जाने वाले नारे व नात से पूरा क्षेत्र गुंजाईमान हो गया। इस दौरान समाज के बुजुर्ग एवं युवा नाते-ए-पाक पढ़ते चल रहे थे। जलसा कसाबान मोहल्ला से शुरू होकर चर्च रोड़, चांग गेट, पाली बाजार, नला बाजार, जामा मस्जिद, लोहारान मोहल्ला, लोहारान चौपड़, पाली बाजार, हलवाई गली, छीपा मोहल्ला, पंडित मार्केट चौराहे होते हुए पुन: कसाबान मोहल्ला पहुंच कर मजलिस के रूप में खत्म हुआ। जुलूस का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया तथा बच्चो को तबर्रुक बांटी गई। जुलूस के दौरान पुलिस उप अधीक्षक हीरालाल सैनी, सिटी थानाधिकारी रमेंद्रसिंह हाड़ा, सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह जोधा, जवाजा एसएचओ कंवरपाल सिंह व टॉडगढ़ एसएचओ भी मय जाप्ते के मौजूद रहे।

टीपू सुल्तान सेवा संस्थान की ओर से ईदे मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में सिन्नी (प्रसाद) वितरण किया गया। संस्था के जिला प्रवक्ता शेख अजीज मलिक ने बताया कि जश्‍ने ईदे मुलाद्दुनबी के मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद अफजल के नेतृत्व में इस संस्था के सभी पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष अब्दुल खालिद, सचिव मोहम्मद अमान शाह व अशफाक अंसारी उत्साह के साथ जुलूस के दरमियान अंत में छोटे बच्चों को संस्था की जानिब से सिन्नी (प्रसाद) वितरण किया गया। इस दौरान मोहम्मद साजिद, मोहम्मद सलीम, अब्दुल सलाम, अब्दुल जब्बार, मोहम्मद हबीब, मोहम्मद ईमरान, मोहम्मद जांगिर, आशिफ खआन, अशरफ, दिनेशकुमार, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद अशरफ, अमजद व अफसार सहित अन्य मौजूद रहे।

News Source

Related posts

Kalp Education Center Beawar

Rakesh Jain

VKworld G1 4G Smartphone -5.5 inch Android 5.1 MTK6753 64bit Octa Core 3GB RAM 8MP + 13MP Camera 5000mAh

Rakesh Jain

Brothers Choice – The Beginning of Style

Rakesh Jain