A to E Beawar News Latest

निवेशक सुरक्षा समिति का गठन

आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी समेत विभिन्न सहकारी समितियों में निवेश करने वाले निवेशकों की सभा मंसूरी प्लाजा में आयोजित हुई। इसमें आदर्श को ऑपरेटिव सोसायटी समेत कई सहकारी समितियों में लंबे समय से परिपक्वता तिथि पश्चात भी जमा राशि का भुगतान नहीं मिलने पर भुगतान राशि दिलवाने के लिए संघर्ष मोर्चा निवेशक सुरक्षा समिति का गठन किया गया। इसमे संगठन की तदर्थ समिति का गठन किया गया। इसमें हेमचंद आर्य को संयोजक, सह संयोजक नरेश कुमार सिंहल को बनाया गया इसके साथ ही नौरत सिंह कच्छावा, छगन लाल गहलोत, राकेश माहेश्वरी, हेमंत देवनानी, रमेश डेटानी, अरुण लखन, भैरूलाल शर्मा और काव्या जैन को सदस्य चुना गया। 

News Source

Related posts

एसडीएम ने ली बादशाह मेला व्यवस्था संबंधी बैठक

Beawar Plus

A unit of excluesive offset and screen printing Gokul Offset

Rakesh Jain

नगर परिषद और यातायात पुलिस ने हटवाए मुख्य बाजार से अतिक्रमण

Beawar Plus