A to E Beawar News Latest

शोभायात्रा के साथ नानी बाई का मायरा शुरू

शोभायात्रा के साथ नानी बाई का मायरा शुरू

माहेश्वरी सेवा संगठन व माहेश्वरी महिला परिषद की ओर से आयोजित की जा रही नानी बाई रो मायरो की शुरुआत बुधवार को शोभायात्रा से हुई। सेवा संगठन अध्यक्ष प्रकाश भूतड़ा ने बताया कि नानी बाई रो मायरा कार्यक्रम की शोभायात्रा पाली बाजार स्थित माहेश्वरी भवन से सुबह 11 बजे शुरू हुई। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल अशोक पैलेस पहुंची।

शोभायात्रा का विभिन्न समाजों की ओर से स्वागत द्वार बनाकर व पुष्प वर्षा करके किया गया। इसके बाद दोपहर 1:30 बजे व्यास पीठ पर विराज कर गोवत्स महाराज राधाकृष्ण ने नानी बाई का मायरा कार्यक्रम शुरू किया। कार्यक्रम संयोजक पवन बिहाणी ने बताया कि महाराज श्री ने “म्हारो नंदलाल किशरी राधे… भजन से मायरों की शुरुआत की। आज के यजमान भगत राम सोमानी व नितिन तोषनीवाल रहे। संस्था की सुमित मूंदड़ा व महिला परिषद अध्यक्ष मंजू तापड़िया ने बताया कि आज की कथा के दौरान सभापति शशिबाला सोलंकी, अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर के अध्यक्ष जुगल किशोर बिड़ला, पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा, अखिल भारतीय युवा संगठन के अध्यक्ष राम कुमार कहल्या, मध्य राजस्थान के अध्यक्ष सुमित रांदड़ व माहेश्वरी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से कुलदीप भूतड़ा अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इसी अवसर पर महिला परिषद मंत्राणी कुसुम मालू, कृष्णा भूतड़ा पंचायत बोर्ड अध्यक्ष सत्यनारायण हेड़ा, मंत्री दिलीप जाजू, बद्री नारायण मुंदड़ा, देवीलाल बजाज,हरि विलास झंवर,सत्यनारायण असावा, जुगल किशोर मनियार, संदीप मूंदड़ा, राम किशोर झंवर, भागीरथ हेड़ा, रमेश भराड़िया, नवनीत भराड़िया, विजय पोरवाल नरेंद्र झंवर, सुमित मूंदड़ा, प्रशांत भराड़िया, पुरुषोत्तम जाजू, मितेश मूंदड़ा, रवि राठी, अंकुर काबरा,केशव झंवर, सुमित गांधी, शुभम मनिहार आदि उपस्थित थे।

ब्यावर. नानी बाई का मायरा की कथा के शुभारंभ से पहले बुधवार को निकाली गई शोभायात्रा में शामिल महिलाएं।

News Source

 

Related posts

अजमेर रोड पर 300 मीटर सड़क का विस्तारीकरण व डामर कार्य हुआ पूर्ण

Beawar Plus

Shree Balaji Travels Beawar

Rakesh Jain

Gokul Medical Beawar

Rakesh Jain